इंदौर।स्वच्छता में चौका लगा चुका इंदौर ने नंबर वन आने के रिकॉर्ड को कायम रखा है. वहीं अब गंदगी भारत छोड़ो अभियान में भी शहर ने पहला स्थान हासिल किया है. जिसकी रैंकिंग नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी की गई.
स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद गंदगी भारत छोड़ो अभियान में भी अव्वल इंदौर - इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल
देश में 16 से 30 अगस्त तक गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत इंदौर में स्वच्छता को लेकर कई काम किए गए थे.गंदगी भारत छोड़ो अभियान में भी इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है.
देश में 16 से 30 अगस्त तक गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत इंदौर में स्वच्छता को लेकर कई काम किए गए थे. इन कामों को लेकर इंदौर को पहले भी स्वच्छता सर्वेक्षण में फायदा मिला था. प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के द्वारा जारी की गई रैंकिंग में इंदौर ने 5 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
इस अभियान में प्रथम स्थान पाने के बाद इंदौर निगम आयुक्त का कहना है कि इंदौर लगातार स्वच्छता के मामलों में नए-नए आयाम स्थापित करता आया है और सफाई का जिम्मा उठाने वाले कर्मचारी भी इसमें लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं. जिसके कारण आगे भी स्वच्छता में इंदौर नंबर वन ही रहेगा.