इंदौर(indore)। स्वच्छता के बाद इंदौर शहर ने एक फिर नया इतिहास बनाया है. वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान इंदौर शहर देश में सबसे ज्यादा टीके लगाने वाला जिला बन गया है. टीकाकरण महाअभियान(mp vaccination maha abhiyan) के तहत एक दिन में लगभग दो लाख 22 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण(vaccination) किया गया.
वैक्सीनेशन महाअभियान में नंबर वन इंदौर महा वैक्सीनेशन अभियान में इंदौर बना नंबर वन
इंदौर जिले में पहली बार करीब तीन लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन ने नगर निगम, जिला पंचायत और शासकीय कार्यालयों से संसाधनों को लेकर तालमेल बैठाने के लिए टीकाकरण की मतदान की तरह ही प्लानिंग की थी. मतदान की तरह पहली बार टीकाकरण के लिए कई विभागों के हजारों कर्मचारियों को टीकाकरण केंद्रों पर तैनात किया गया था.शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी टीकाकरण में आगे रहें थे. देर रात तक टीकाकरण जारी रहा .जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर की जागरूक जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इन सबके सक्रिय सहयोग से ही यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई. है.उन्होंने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य इंदौर जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने का है.
MP में पहले दिन करीब साढ़े 16 लाख लोगों को लगा टीका, वैक्सीनेशन में भी इंदौर रहा नंबर वन
2 लाख 22 हजार लोगों को लगी वैक्सीन
टीकाकरण के बाद स्थानीय रेसिडेंसी में कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया छोटी कार्ययोजना बनाकर जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से काम किया गया. कम समय में ज्यादा टीकाकरण हो. इसके लिये हर टीकाकरण केन्द्र पर दो-दो ऑपरेटर तैनात किये गये. टीका लगाने वाले स्टॉफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. समाज के वर्ग विशेष के लोगों को के साथ बैठकर उनसे संवाद किया गया.धर्मगुरूओं के संदेश का भी विशेष प्रभाव देखा गया.जिले में टीकाकरण अभियान की विभिन्न व्यवस्थाएं लोकतंत्र के महोत्सव निर्वाचन की तर्ज पर की गई. टीकाकरण की सामग्री बांटने के लिये फोकल पाइंट बनाये गये. जिले में एक हजार से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये गये. व्यवस्थाओं की निगरानी के लिये और टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये एआईसीटीएसएल ऑफिसर के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया.
देर रात तक चला वैक्सीनेशन
संभाग के सभी जिलों में कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान में अपने निर्धारित लक्ष्य का सौ फीसदी टारगेट हासिल कर लिया. संभाग के सभी जिलों में कुल मिलाकर 7 बजे तक 3 लाख 56 हजार 567 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है. संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने सभी जिलों के कलेक्टर और टीकाकरण कार्य में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों और अभियान में सहयोग देने के लिए जन प्रतिनिधियों और नागरिकों को बधाई दी है. 7 बजे तक की स्थिति में इंदौर संभाग के अलीराजपुर जिले में 5 हजार 387, इंदौर जिले में 2 लाख 1 हजार 339, बड़वानी जिले में 18 हजार 343, धार जिले में 54 हजार 30, बुरहानपुर जिले में 22 हजार 713, झाबुआ जिले में 8 हजार 55, खरगोन जिले में 18 हजार 197 और खण्डवा जिले में 28 हजार 503 लोगों का टीकाकरण किया गया था.