मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी एडवाइजरी कंपनियों का गढ़ बना इंदौर, पुलिस ने तीन माह में 40 जालसाज को दबोचा - तीन माह में 40 जालसाज को दबोचा

फर्जी एडवाइजरी कंपनियों को लेकर इंदौर काफी सेफ जोन में बन चुका है. कई फर्जी कंपनियां इंदौर में संचालित हो रही हैं. पिछले कुछ माह में पुलिस द्वारा करीब 13 ऐसी फर्जी कंपनियों को पकड़ा और 40 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया, जो फर्जी तरीके से कंपनी चलाकर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. अभी भी कई थाना क्षेत्रों में फर्जी एडवाइजर कंपनियां धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं. (fake companies are in Indore)

fake companies are in Indore
फर्जी एडवाइजरी कंपनियों का गढ़ बना इंदौर

By

Published : Apr 9, 2022, 6:21 PM IST

इंदौर।फर्जी एडवाइजर कंपनी खोलकर लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सबसे अधिक एक दर्जन कंपनियों को विजय नगर पुलिस ने पकड़ा है. शहर में कुछ सालों से फर्जी एडवाइजरी कंपनियों की बाढ़ सी आ गई. एडीसीपी ने अपने क्षेत्र के थानों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी फर्जी एडवाइजरी कंपनी की शिकायत आती है तो तुरंत कार्रवाई करें. इस साल के प्रथम तीन माह में विजय नगर पुलिस ने ही एक दर्जन फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर छापे डाले हैं.

अन्य आरोपियों की तलाश :पुलिस ने एक दर्जन कंपनियों पर छापे मारे और लगभग 60 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से 40 से अधिक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. कंपनियों के खाते और ऑफिस सील किए गए हैं. पिछले 5 सालों में 50 से अधिक कंपनियों पर कार्रवाई हो चुकी है लेकिन फिर भी ये सक्रिय हैं. इन लोगों की पसंद विजय नगर, लसूडिया, पलासिया ,कनाडिया थाना क्षेत्र हैं. यहीं पर सबसे अधिक फर्जी कंपनियां संचालित होती हैं.

आईपीएल मैचों पर सट्टा : हथियारों से लैस चलती कार में कर रहे थे बुकिंग, पुलिस ने घेरकर ऐसे दबोचा

कई कंपनियां भाग चुकी हैं :फर्जी एडवाइजर कंपनियों के लिए विजयनगर सेफ जोन बना हुआ है. यहां पर सबसे अधिक कंपनियां संचालित होती हैं और सबसे अधिक करवाई भी विजय नगर में हुई है. बता दे कि इंदौर पुलिस द्वारा लगातार ऐसी फर्जी कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले समय में कई और कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. पुलिस द्वारा जिस तरह से एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है, उसको देखते हुए कई फर्जी कंपनियां यहां से पलायन कर चुकी हैं. (fake companies are in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details