इंदौर।फर्जी एडवाइजर कंपनी खोलकर लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सबसे अधिक एक दर्जन कंपनियों को विजय नगर पुलिस ने पकड़ा है. शहर में कुछ सालों से फर्जी एडवाइजरी कंपनियों की बाढ़ सी आ गई. एडीसीपी ने अपने क्षेत्र के थानों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी फर्जी एडवाइजरी कंपनी की शिकायत आती है तो तुरंत कार्रवाई करें. इस साल के प्रथम तीन माह में विजय नगर पुलिस ने ही एक दर्जन फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर छापे डाले हैं.
अन्य आरोपियों की तलाश :पुलिस ने एक दर्जन कंपनियों पर छापे मारे और लगभग 60 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से 40 से अधिक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. कंपनियों के खाते और ऑफिस सील किए गए हैं. पिछले 5 सालों में 50 से अधिक कंपनियों पर कार्रवाई हो चुकी है लेकिन फिर भी ये सक्रिय हैं. इन लोगों की पसंद विजय नगर, लसूडिया, पलासिया ,कनाडिया थाना क्षेत्र हैं. यहीं पर सबसे अधिक फर्जी कंपनियां संचालित होती हैं.