मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर बावड़ी हादसे से नहीं लिया सबक... कुएं-बावड़ियों पर नपा समेत लोगों का कब्जा, छतरपुर में आदेशों की उड़ी धज्जियां

इंदौर में रामनवमी पर हुए बावड़ी हादसे के बाद भी छतरपुर के लोगों ने इससे कोई सबक नहीं लिया है, यहां बावड़ी और कुएं पर लोगों ने कब्जा कर दुकान बनवा रखी है और इस घटना में नगर पालिका भी शामिल है. ऐसे में अब यहां भी हादसे का डर सता रहा है और सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं.

chhatarpur people and napa occupied wells
छतरपुर के लोगों और नपा ने कुओं पर कब्जा किया

By

Published : Apr 15, 2023, 9:51 AM IST

छतरपुर।नौगांव नगर के विभिन्न स्थानों पर मौजूद पुराने कुओं और बावड़ियों को अनुपयोगी समझ कर या तो अतिक्रमण कर लिया गया या फिर इन्हें बंद कर इनका अस्तित्व समाप्त कर दिया गया. इस कार्य में नगर पालिका भी शामिल है, नगर पालिका ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नगर के पुराने थाने के सामने बने एक कुएं को बंद कराकर दुकान बनवा दी है. इसी तरह एक अन्य जगह बैजू साहू की दुकान के पास मौजूद कुएं को पाटकर भी नपा ने दुकान बनवा दिया है.

कुएं और बावड़ी पर अतिक्रमण:मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन हुए बावड़ी हादसे के बाद संपूर्ण मध्यप्रदेश में आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि इस तरह के कुएं और बावड़ी को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, लेकिन इस आदेश का भी नौगांव शहर में पालन नहीं हो रहा है. नौगांव नगर के बड़े मंदिर, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बनी बावड़ी, खजुराहो बोरवेल के सामने स्थित कुएं सहित अन्य स्थानों पर मौजूद कुएं और बावड़ी पर अतिक्रमण कर इनका अस्तित्व समाप्त कर दिया गया है, लेकिन यहां अभी हादसे की आशंका है.

Also Read:इन खबरों पर डालें एक नजर

पुराने 3 कुएं हुए विलुप्त: पिछले दिनों नौगांव के अस्पताल का निरीक्षण करने आए कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया था कि इस तरह के कुएं और बावड़ी की साफ-सफाई कराकर इसे उपयोग में लिया जाए, लेकिन अभी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इतिहासकार दिनेश सेन बताते हैं कि साल 1974 में नगर में 3 कुएं बनाए गए थे, जिसके पानी से नगर के लोग खाना तक बनाते थे. वर्तमान में वे तीनों कुएं विलुप्त होकर अपना अस्तित्व खो चुके हैं. इनका कहना है शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि नगर के कुंओं और बावड़ियों को चिह्नित कर शीघ्र जीर्णोद्धार किया जाएगा, अगर कहीं अतिक्रमण है तो उसे प्राथमिकता से हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details