छतरपुर।नौगांव नगर के विभिन्न स्थानों पर मौजूद पुराने कुओं और बावड़ियों को अनुपयोगी समझ कर या तो अतिक्रमण कर लिया गया या फिर इन्हें बंद कर इनका अस्तित्व समाप्त कर दिया गया. इस कार्य में नगर पालिका भी शामिल है, नगर पालिका ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नगर के पुराने थाने के सामने बने एक कुएं को बंद कराकर दुकान बनवा दी है. इसी तरह एक अन्य जगह बैजू साहू की दुकान के पास मौजूद कुएं को पाटकर भी नपा ने दुकान बनवा दिया है.
कुएं और बावड़ी पर अतिक्रमण:मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन हुए बावड़ी हादसे के बाद संपूर्ण मध्यप्रदेश में आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि इस तरह के कुएं और बावड़ी को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, लेकिन इस आदेश का भी नौगांव शहर में पालन नहीं हो रहा है. नौगांव नगर के बड़े मंदिर, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बनी बावड़ी, खजुराहो बोरवेल के सामने स्थित कुएं सहित अन्य स्थानों पर मौजूद कुएं और बावड़ी पर अतिक्रमण कर इनका अस्तित्व समाप्त कर दिया गया है, लेकिन यहां अभी हादसे की आशंका है.