इंदौर। दीपावली नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दीपावली के 5 दिवसीय पर्व के शुरू होने के पहले सबसे ज्यादा रौनक बर्तन और सर्राफा बाजार में देखी जा रही है. कोरोना के कारण पिछले साल मंदी झेलने वाले व्यापारियों के चेहरों पर इस बार मुस्कान नजर आ रही है. इंदौर का बर्तन बाजार दीपावली से पहले रोशन नजर आ रही है.
बर्तन की दुकान को खूबसूरत तरीके से सजाया गया ग्राहकों को रिझाने का अनोखा तरीका
इंदौर के बर्तन बाजार में ग्राहकों को रिझाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं. ऐसा ही एक कारनामा अब इंदौर में चर्चा में है. इंदौर के एक बर्तन व्यापारी ने अपनी 3 मंजिला दुकान को बर्तन से सजा दिया है. शहर के मुनीमजी नाम की बर्तन दुकान पर धनतेरस से पहले ये कारनामा किया गया है. इसे देखकर खरीदारी करने आ रहे लोग भी हैरान है.
Dhanteras Special: धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदने से भगवान धन्वंतरि हो जाते हैं खुश, जानें कारण
इस बार बाजार में अच्छी रौनक
इंदौर के बर्तन व्यापारियों का कहना है कि इस बार बाजार में अच्छी रौनक दिखाई दे रही है. हालांकि पीतल के दामों में तेजी है, लेकिन लोग इस साल जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं शादियों की सीजन नजदीक आते ही लोग शादियों के लिए भी बर्तन की खरीदारी करने या बुकिंग करने आ रहे हैं. धनतेरस को देखते हुए दुकानदारों ने बर्तनों को खूबसूरत तरीके से सजाया है. बर्तन बाजार में कई दुकानों में बर्तनों से तरह-तरह की आकृतियां बनाई गई है. बर्तन बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इंदौर के साथ ही आसपास के क्षेत्र से भी लोग बर्तन खरीदने यहां पहुंच रहे हैं.