इंदौर। कर्नाटक चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने को लेकर घोषणापत्र जारी किया. उसको लेकर अब जमकर उस पर सियासत गर्म होने लगी है. वहीं इसका असर अब मध्यप्रदेश में भी शुरू हो चुका है. जहां मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर बजरंग दल पर बैन को लेकर कई तरह की बातों का जिक्र किया है, तो वहीं बजरंग दल के इंदौर विभाग संयोजक ने कांग्रेस को सोशल मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी है.
बजरंग दल के संयोजक ने दी चेतावनी: बजरंग दल पर बैन को लेकर कांग्रेस ने एक नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है. वहीं जहां कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन को लेकर बातें कहीं तो उसका असर अब धीरे-धीरे सियासी रूप लेने लगा है. कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद अब मध्यप्रदेश की ओर कूच कर गया है. जहां बजरंग दल पर बैन को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर बजरंग दल पर बैन को लेकर कई तरह की बातों का जिक्र किया, तो वही इंदौर जिले के विभाग संयोजक तनु शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस को चेतावनी दे डाली है. बजरंग दल के विभाग संयोजक तनु शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस को चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि बजरंग दल किसी के बाप से डरने वाला नहीं. बजरंग बली की पूंछ में आग लगाओगे तो बजरंग दल कांग्रेस की लंका जलाने में भी पीछे हटने वाला नहीं है.