मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bajarbattu Sammelan 2023: जानिए कैलाश विजयवर्गीय और जीतू जिराती क्यों बने चाचा चौधरी और साबू - indore latest news

इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन हुआ. खजूरी बाजार से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय निराले अंदाज में नजर आए. उन्होंने चाचा चौधरी बनकर सबका दिल जीत लिया. इस दौरान भाजपा युवा नेता आकाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव 'ग्रीन सिटी क्लीन सिटी' का संदेश देते नजर आए.

Kailash Vijayvargiya became Chacha Chaudhary
कैलाश विजयवर्गीय बने चाचा चौधरी

By

Published : Mar 12, 2023, 6:36 AM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश की राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी की भूमिका में नजर आए (Bajarbattu Sammelan in Indore). इतना ही नहीं उनके करीबी जीतू जिराती उनके साथ साबू बने नजर आए. दरअसल मौका था इंदौर के बजरबट्टू सम्मेलन का. जहां कैलाश विजयवर्गीय के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों को परंपरा के अनुसार विभिन्न पात्रों में आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इसके बाद जब सभी अपने-अपने गेट अप में जुलूस की तरह निकले तो शहर की सड़कों पर उत्साह का माहौल नजर आया.

जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने पहनीअनोखी वेशभूषा: गौरतलब है इंदौर में परंपरा के अनुसार, हिन्द मालवा संस्था के अशोक चौहान भूपेन्द्र सिंह, केसरी आदि द्वारा अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसमें शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अलावा मीडिया के साथी एवं अन्य लोगों को अलग-अलग वेशभूषा पहनाई गई. इसके बाद शोभा यात्रा खजूरी बाजार से प्रारंभ हुई, जिसमें मुख्य आकर्षण, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सुसज्जित रथ पर पूर्व विधायक जीतू जी जिराती के साथ मौजूद थे.

'ग्रीन सिटी क्लीन सिटी' का संदेश:इस अवसर पर अन्य रथ पर विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव 'ग्रीन सिटी क्लीन सिटी' का संदेश देते नजर आए. वहीं शहर के गणमान्य नागरिक बग्गियों पर सवार थे. बजरबट्टू की बारात के रूप में शहर के सम्मानीय पत्रकार विशेष वेशभूषा में ऊंट, घोड़े, बग्गियों पर सवार थे. शोभा यात्रा मार्ग पर 150 मंचों द्वारा हास्य एवं व्यंग्य पैदा करने वाली वस्तुऐं जैसे- चॉकलेट, रेवडी, पॉपकॉन, इमली, बोर, गटागट से सभी का स्वागत किया गया.

Also Read:अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

80 कलाकारों ने ढोल का प्रदर्शन:इस शोभायात्रा मार्ग पर भव्य आतिशबाजी भी हुई, इस दौरान शोभा यात्रा में फाग उत्सव खेलते कलाकार, मथुरा की प्रसिद्ध लट्ठ मार होली का भव्य प्रदर्शन करते नजर आए. वहीं नासिक के प्रसिद्ध ढोल के 80 कलाकारों ने ढोल का प्रदर्शन किया. शोभायात्रा में 11 बैण्ड, उंट, घोड़े, राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल हुईं. जिसका समापन छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज थाने के सामने हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details