इंदौर।मध्य प्रदेश की राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी की भूमिका में नजर आए (Bajarbattu Sammelan in Indore). इतना ही नहीं उनके करीबी जीतू जिराती उनके साथ साबू बने नजर आए. दरअसल मौका था इंदौर के बजरबट्टू सम्मेलन का. जहां कैलाश विजयवर्गीय के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों को परंपरा के अनुसार विभिन्न पात्रों में आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इसके बाद जब सभी अपने-अपने गेट अप में जुलूस की तरह निकले तो शहर की सड़कों पर उत्साह का माहौल नजर आया.
जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने पहनीअनोखी वेशभूषा: गौरतलब है इंदौर में परंपरा के अनुसार, हिन्द मालवा संस्था के अशोक चौहान भूपेन्द्र सिंह, केसरी आदि द्वारा अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसमें शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अलावा मीडिया के साथी एवं अन्य लोगों को अलग-अलग वेशभूषा पहनाई गई. इसके बाद शोभा यात्रा खजूरी बाजार से प्रारंभ हुई, जिसमें मुख्य आकर्षण, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सुसज्जित रथ पर पूर्व विधायक जीतू जी जिराती के साथ मौजूद थे.