इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में मौजूद एलआईजी तिराहे पर कुछ युवतियों द्वारा एक युवती के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है, पुलिस आरोपी महिलाओं को सोमवार को थाने लेकर आई और उन्हें भविष्य में इस तरह के हमलों में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि 'आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील अधिनियम), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (धमकाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है'. (Indore Assault Between Girls)
लात-घूंसों से पीटा, मोबाइल तोड़ा: एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि 'कथित घटना चार नवंबर की सुबह करीब एक बजे शहर के एलआईजी चौराहे पर एक भोजनालय के सामने हुई. कीटनाशक की दुकान की कर्मचारी प्रिया वर्मा के साथ चार महिलाओं ने किसी विवाद को लेकर पिटाई कर दी. जिस क्षेत्र में यह घटना हुई, वहां व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा चौबीसों घंटे संचालित करने की अनुमति है. आरोपी महिलाओं ने पीड़िता को लात-घूंसों से मारा और बेल्ट से हमला कर दिया, उसको सड़क पर पटक दिया और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया'.