मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore crime News: सवा करोड़ का सोना लेकर गहने बनाने वाला कारीगर गायब

इंदौर की सर्राफा पुलिस ने सोना-चांदी के गहने बनाने वाले कारीगर के खिलाफ सवा करोड़ की धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Indore crime News
एक करोड़ रुपये का सोना लेकर गहने बनाने वाला कारीगर गायब

By

Published : Apr 25, 2023, 7:05 AM IST

इंदौर।सर्राफा थाना क्षेत्र में रहने वाले मुस्ताक अहमद ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी मुनीर फाइनेस्ट मैन्युफैक्चरिंग की दुकान है. इसके चलते कई वर्षों से शमशुल रहमान उर्फ बापी से जान पहचान है. शमसुल रहमान मूलतः पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाला है. शमशुल रहमान काफी सालों से सर्राफा बाजार में विभिन्न व्यापारियों के सोने के गहने बनाने का काम करता था. इंदौर के सर्राफा बाजार के कई व्यापारी उससे सोने के गहने बनावाते थे.

आरोपी देता रहा झांसा :शमसुल रहमान ने सभी का विश्वास जीत लिया. करीब 2227.880 ग्राम सोना जेवरात बनाने के लिए फरियादी द्वारा शमसुल रहमान को दिया गया, किंतु शमशुल रहमान ने सोने के गहने बनाकर नहीं दिए. जब भी फरियादी उसे सोने के गहने मांगता तो टाल देता था. फरियादी ने अपना सोना वापस लौटाने की मांग की लेकिन शमसुल कहने लगा कि जल्दी सोने की राशि अदा कर दूंगा और सोना भी वापस कर देगा. बार-बार जब फरियादी द्वारा सोना मांगा गया तो नहीं दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पहले भी हो चुके हैं मामले :इसके बाद जब मोबाइल पर संपर्क किया तो शमशुल रहमान झांसा देता रहा. इस प्रकार आरोपी ने 2227. 880 ग्राम सोना हड़प लिया. इसकी कीमत करीब एक करोड़ 33 लाख 62 हजार रुपए के आसपास है. परेशान होकर फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत सराफा पुलिस को दी. पुलिस ने शमशुल रहमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी इंदौर के सराफा बाजार में इसी तरह से कई लोग सोना बनाने के नाम पर व्यापारियों को चपत लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details