Indore: एप से लोने देने वालों ने युवक को धमकाया, कारोबारी पति ने पोर्न मूवी दिखकार किया टॉर्चर
ऑनलाइन एप के माध्यम से लोन देने वालों के हौसले बुलंद हैं. भोपाल में एक परिवार ने इनकी प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. अब इंदौर में भी एक युवक ने इसी प्रकार का लोन देने वालों की शिकायत की है. उधर, पुणे के एक कारोबारी पति के खिलाफ पत्नी ने पोर्न मूवी दिखाकर अप्राकृतिक कृत्य करने की शिकायत महिला थाने में की है.
एप से लोने देने वालों ने युवक को धमकाया
By
Published : Jul 14, 2023, 6:55 PM IST
इंदौर।भोपाल में ऑनलाइन लोन एप देने वालों की प्रताड़ना से तंग पूरे परिवार द्वारा सुसाइड का मामला गर्म है. इसके अगले दिन इंदौर में एप से लोन लेने वाले युवक को धमकी दी गई. युवक को बदनाम करने की धमकी दी गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये मामला इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र का है. क्षितिज की शिकायत पर मोबाइल नंबर 9646912296 धारक के खिलाफ अड़ीबाजी और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
परिजनों को अश्लील तस्वीरें भेजी :पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे फोन कर कहा कि वह एयू स्मॉल फाइनेंस से बोल रहा है. क्षितिज के पिता ने जो पैसा लिया है, वह लौटाए. जब युवक ने लोन की जानकारी मांगी तो आरोपी ने उसे डराते हुए कहा कि पैसा नहीं दिया तो उसके कांटेक्ट वालों को फोन कर छवि खराब कर देगा. अश्लील फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से संबंधित लोगों को भेजने की धमकी दी गई. इसके बाद आरोपी ने उसके कांटेक्ट लिस्ट वाले दोस्तों को फोन कर फरियादी और उसके परिवार वालों के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें कही.
पोर्न मूवी दिखाकर अननेचुरल एक्ट :इंदौर के महिला थाने पर एक पीड़िता ने महाराष्ट्र में रहने वाले पति सहित अन्य लोगों पर अप्राकृतिक कृत्य सहित दहेज का प्रकरण दर्ज करवाया है. दहेज के रूप में 20 लाख रुपए की कार और 80 लाख रुपए नगद की डिमांड की शिकायत की गई है. महिला का पति कारोबारी है. वह महाराष्ट्र के पुणे में रहता है. शिकायत में कहा गया है कि पति उसे पोर्न फिल्म दिखाकर संबंध बनाता है. अगर वह मना करती है तो पति उससे मारपीट करता है. प्रताड़ित होकर महिला मायके इंदौर आ गई और शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई. थाना प्रभारी ज्योति शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस टीम को पुणे भेजा जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें...
अरेंज मैरिज करता तो खुलती कुबेर की तिजौरी.. महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर दर्ज कराया दहेज एक्ट का केस
संदिग्ध हालात में मौत : इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि उसने ड्यूटी से आने के बाद घर में मैगी बनाकर खाई थी और उसके बाद ही तबीयत बिगड़ गई. मामला इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले विजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर थे. परिजन विजय को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर उनकी मौत हो गई. वहीं डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि मामले की जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.