इंदौर।शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले बच्चा लाल यादव के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन ने शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि एक श्वान को बेरहमी से मारा गया है. उसके गले में गले में रस्सी बांधकर पीटा गया. घटना से संबंधित कुछ फोटो भी शिकायतकर्ता ने पुलिस के समक्ष पेश किए. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी बच्चा लाल यादव के खिलाफ पशु क्रूरता सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
छत से फेंका या कुछ और :बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि जिस आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, उसने कुत्ते को पाल भी रखा था. लेकिन जिस बिल्डिंग पर वह कुत्ते को बांधकर रखता था, वहां पर कुत्ते के लिए खाना-पीना सहित अन्य व्यवस्था नहीं करते थे. ऐसी भी चर्चा है कि संभवतः कुत्ते ने छलांग लगा दी या फिर आरोपी ने उसे नीचे फेंका है.