इंदौर। तरह-तरह के दुर्लभ वन्य प्राणी और पक्षियों के लिए विख्यात इंदौर के कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय में शेरों के एक्सचेंज को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल हाल ही में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर के चिड़ियाघर से जामनगर चिड़ियाघर को बाघ, शेर और घड़ियाल दिए गए थे. जिसकी अनुमति को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चिड़ियाघर प्रशासन को नोटिस जारी किया हैं.
5शेर, 5 बाघ व 8 घड़ियाल जामनगर भेजे गएः मिली जानकारी अनुसार करीब 10 दिन पहले शहर के कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय में एनिमल एक्शन प्रोग्राम के तहत 5 शेर, 5 टाइगर, 8 घड़ियाल और एक लोमड़ी को जुलॉजिकल गार्डन जामनगर की 25 सदस्यीय टीम को सुपुर्द किया था. इसके लिए 3 विशेष एनिमल एंबुलेंस इंदौर से इन प्राणियों को लेकर जामनगर रवाना हुईं थीं. चिड़ियाघर प्रशासन का दावा था कि इस एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जामनगर से नए दुर्लभ पक्षी, बंदर और एनाकोंडा सहित कई प्रजातियों के जीव जंतु आएंगे. जिससे कि इंदौर के सैलानी चिड़ियाघर में 60 जातियों के 150 पक्षी, बंदर और सांप देख सकेंगे. इसे लेकर चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव ने दावा किया था कि सेंट्रल जू अथॉरिटी के तय मापदंडों के आधार पर ही जानवरों का आदान-प्रदान हुआ है.