इंदौर।देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर जयपुर का एक युवक जिंदा कारतूस के साथ एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने जांच पड़ताल के दौरान युवक के पास से एक जिंदा कारतूस जब्त कर लिया और उसे एरोड्रम पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं, अब एरोड्रम पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.
क्या है मामला: इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री बिना परमिशन के जिंदा कारतूस के साथ सफर करने वाला था, लेकिन वह चेकिंग के दौरान पकड़ में आ गया. जिसे सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एरोड्रम पुलिस के सुपुर्द किया है. जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दरअसल प्रदीप सिंह निवासी जयपुर इंदौर से जयपुर जाने वाली फ्लाइट में सफर करने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां चेकिंग के दौरान जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें एक जिंदा कारतूस सीआईएसएफ के अधिकारियों को मिला.