इंदौर।मालवा निमाड़ के उत्पाद और दवाइयां अब एयर कार्गो के जरिए देश विदेश में निर्यात किए जा सकेंगे. इसके लिए शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की शुरुआत की गई. इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया. इसकी क्षमता अब 60 हजार टन की हो गई है. नए टर्मिनल पर 13 करोड़ रुपये की लागत आई है. बता दें कि इस टर्मिनल के बनने से अब एक्सपोर्ट के साथ कारोबार भी बढ़ेगा. जिससे उद्योगों को गति मिलेगी.
इंदौर में नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ: देश के विभिन्न हिस्सों में जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, रायपुर से पेरिशेबल वस्तु, मेडिकल इक्विपमेंट, पोस्ट मेल, मोबाइल, वैक्सीन, हैचिंग एग्स, ई कॉमर्स, ऑटो पार्ट्स, चॉक्लेट्स, फ्लावर, वेजिटेबल, मेडिकल इक्विपमेंट्स, गोल्ड सिल्वर और अन्य कीमती वस्तुएं आती है. इसी प्रकार इंदौर से दवाइयां मेडिकल इक्विपमेंट नमकीन और अन्य तरह-तरह की खाद्य सामग्री एक्सपोर्ट होती है और विभिन्न डेस्टिनेशन के लिए पार्सल होती है. 2022 के बाद कार्गो सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, जिसके चलते नए कार्गो टर्मिनल की शुरुआत की गई है. शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया. नए टर्मिनल पर 13 करोड़ रुपए की लागत आई है.