मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुबई से आने वाले यात्रियों पर रखी जाएगी नजर, इंदौर एयरपोर्ट पर अस्थाई हॉस्पिटल तैयार

इंदौर एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों की जांच पड़ताल के लिए अस्थाई हॉस्पिटल का निर्माण किया है, जहां सभी यात्रियों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा.

indore-airport-due-to-temporary-hospital-ready
दुबई से आने वाले यात्रियों पर रखी जाएगी नजर

By

Published : Mar 20, 2020, 11:54 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 8:34 AM IST

इंदौर।कोरोना वायरस के चलते इंदौर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. जिसके चलते देर रात दुबई से इंदौर एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए एक अस्थाई हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है.

दुबई से आने वाले यात्रियों पर रखी जाएगी नजर

रोजाना दुबई से इंदौर के लिए एक फ्लाइट रहती है, जिसके चलते रोज दुबई से यात्रियों का आना- जाना लगा रहता है. यात्रियों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट पर एक डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है.

दुबई से आने वाले सभी यात्रियों को बस से एक अस्थाई हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा, जहां पर उनकी जांच की जाएगी. जहां पर 24 घंटे उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी और उनके स्वास्थ्य में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर नहीं आने पर सील लगाकर उन्हें भेज दिया जाएगा.

अस्थाई हॉस्पिटल में आईसीयू की व्यवस्था

इस अस्थाई हॉस्पिटल में एक आईसीयू व विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ ही एक नर्स की टीम भी मौजूद रहेगी. इस अस्पाताल में यात्रियों की जांच के साथ उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने पर मरीजों को एमवाय शिफ्ट किया जाएगा.

Last Updated : Mar 21, 2020, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details