मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्लेन हाईजैक की सूचना पर इंदौर एयरपोर्ट अलर्ट, पुलिस और CISF के जवान तैनात - प्लेन हाईजेक इंदौर

अंजान फोन कॉल से प्लेन हाईजेक की सूचना पर इंदौर एयरपोर्ट अलर्ट. सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस के साथ CISF के जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात.

indore airport
प्लेन हाईजैक

By

Published : Jun 9, 2021, 6:44 AM IST

इंदौर।राजधानी भोपाल टर्मिनल पर एक अंजान कॉल आने के बाद इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कॉल करने वाले ने भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट से प्लेन हाईजैक की सूचना दी थी. जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. तो वहीं जाने वाली फ्लाइट की भी चेकिंग की गई. फिलहाल इंदौर एरोड्रम पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में भोपाल कंट्रोल रूम से ही सूचना मिली थी, एहतियात के तौर पर जांच पड़ताल की जा रही है.

दरअसल, भोपाल टर्मिनल पर अचानक से एक अंजान कॉल आया था. कॉल कर दो प्लेन हाईजैक करने की सूचना दी गई थी. प्लेन हाईजैक की सूचना मिलते ही भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. हर पैसेंजर की जांच पड़ताल की जा रही है. इंदौर में सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर से कर्नाटक जा रही फ्लाइट की तलाशी भी ली गई. वहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद फ्लाइट को यहां से रवाना किया गया. अंजान नंबर से कॉल आने के बाद भोपाल के गांधीनगर पुलिस से शिकायत की गई है. जिस नंबर से फोन आया था, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

प्लेन हाईजैक करने की धमकी, राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को अंजान नंबर से आया फोन

प्लेन हाईजैक की सूचना पर इंदौर एयरपोर्ट के साथ ही भोपाल एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया. इंदौर के एरोड्रम थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि उन्होंने खुद एयरपोर्ट प्रबंधक के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त कर दिया है. मामले की जांच भोपाल पुलिस तो कर ही रही है, वहीं इंदौर इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के साथ ही सीआईएसएफ अन्य अधिकारी भी सुरक्षा में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details