मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

International Women's Day: महिला दिवस पर मिलिए इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल से - INDORE Airport Director

महिला दिवस पर इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल की स्पेशल स्टोरी, जाने कैसे बनीं महिला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर.

aryama-sanyals
आर्यमा सान्याल

By

Published : Mar 8, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 1:19 PM IST

इंदौर।महिला दिवस के अवसर पर देशभर से नारी शक्ति की सफलताओं की कहानियों के बीच, अब न केवल महिलाएं विमान उड़ा रही हैं, बल्कि देशभर के विमानों को दिशा भी दे रही हैं. ऐसी ही कहानी है, इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल की, जो इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर हैं. यही नहीं उनके प्रयासों की बदौलत इंदौर प्रदेश का ऐसा एयरपोर्ट बना, जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टेक ऑफ कर चुका है.

इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल की कहानी

हर पल कुछ नया करने की कोशिशों में जुटी रहने वाली आर्यमा ने अपनी इंदौर को पोस्टिंग के बाद से ही इंदौर से देश के विभिन्न शहरों में उड़ानों की संख्या 46 से बढ़ाते हुए बीते 3 सालों में ही 100 से अधिक पहुंचा दी. नतीजतन आज इंदौर एयरपोर्ट से प्रतिदिन ढाई से तीन लाख यात्री देश के विभिन्न स्थानों के लिए उड़ान भर रहे हैं. आलम ये है की, विमान कंपनियां इंदौर का रुख करने के कारण यहां विमानों की पार्किंग भी कम पड़ने लगी है. यहां 15 के स्थान पर 26 पार्किंग बनाई जा रही है, जिससे कि अलग-अलग कंपनियों के विमान यहां पर उतारे जा सके.

फिलहाल इंदौर से 19 शहरों के लिए सीधी विमान सेवाएं उपलब्ध कराने का श्रेय आर्यमा सान्याल को ही जाता है, जो इन दिनों इंदौर के विकास को लेकर मील का पत्थर मानी जा रही हैं. साथ ही इंदौर में सभी की चहेती बनी हुई हैं.

ऐसे लगे अरमानों को पंख

हमेशा से ही कुछ नया करने की कोशिशों में जुटी रहने वाली एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने अपने शुरुआती दिनों में सिविल सर्विस के स्थान पर अचानक एयर ट्रैफिक का क्षेत्र चुन लिया था. एयर ट्रैफिक का नया क्षेत्र चुनने के बाद वो सफल एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनीं और कोलकाता, दिल्ली, जयपुर अहमदाबाद में उन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई. इसके बाद विभागीय परीक्षा में उन्होंने 80 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ सफलता हासिल की और इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर बनी.

आर्यमा सान्याल के आते ही इंदौर एयरपोर्ट एशिया पेसिफिक रीजन में बेस्ट एयरपोर्ट घोषित हुआ. इसके अलावा इंदौर ऐसा एयरपोर्ट है, जो 15 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.

इंदौर से इन सुविधाओं की हुई शुरुआत

इंदौर से दुनिया भर में कहीं भी कितना भी सामान ले जाने के लिए लगेज सेवा शुरू की गई है. साथ ही यात्रियों के लिए स्लीपिंग जोन, रोबोट के जरिए सहायता प्रणाली, एयर कार्गो के बाद कोल्ड स्टोरेज और मूक बधिरों के लिए 'मे आई हेल्प यू काउंटर' जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट पर ज्वेलरी, जरूरत का सामान, फूड जोन समेत कई सुविधाएं आर्यमा सान्याल की देन हैं.

इन शहरों के लिए सीधी उड़ान

एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल के प्रयासों से अब इंदौर एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई के रास्ते दुबई की इंटरनेशनल फ्लाइट की सौगात मध्य प्रदेश के यात्रियों को दे रहा है, जिससे कि मध्यप्रदेश का सीधा संपर्क अमेरिका, अरब और यूरोपीयन देशों से सीधे हो सका है. इसके अलावा देश में बेंगलुरु, गोवा, मुंबई, ग्वालियर, अहमदाबाद, इलाहाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर ,कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, शिर्डी, वडोदरा, बेलगांव, अहमदाबाद जैसे 19 शहर हैं, जहां से इंदौर विमान सेवा के जरिए सीधे जुड़ा हुआ है.

इंदौर एकमात्र एयरपोर्ट है, जहां एयर इंडिया के अलावा एयर एशिया, एयर गो, एयर, इंडिगो, स्टार एयर, ट्रू जेट और विस्तारा जैसी कंपनियां अपनी विमान सेवाएं शुरू करने के लिए लाइन लगाए खड़ी हैं.

Last Updated : Mar 8, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details