मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Triple Talaq: महिला के मायके पहुंचकर पति ने घर के दरवाजे पर पत्नी को दिया तीन तलाक, विभिन्न धाराओं में FIR - शादी के बाद ही प्रताड़ना

इंदौर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला को पति ने उसके मायके में धमकी देते हुए तीन बार तलाक बोलकर संबंध तोड़ लिए. पीड़िता ने इस मामले में खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Triple Talaq
घर के दरवाजे पर पत्नी को दिया तीन तलाक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 9:04 AM IST

इंदौर।पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल, विशेष धर्म की महिलाओं द्वारा लगातार तीन तलाक को लेकर केस दर्ज करवाए जा रहे हैं. इसी के तहत फिर एक बार खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक के कानून के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2021 में उसकी शादी हुई थी. उनका एक 1 वर्ष का बेटा भी है.

शादी के बाद ही प्रताड़ना :बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय पीड़ित महिला के पति नाजिम द्वारा शादी के बाद से ही महिला को दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न तरह के चलते प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में दर्ज करवाई थी, जिसका प्रकरण कोर्ट में चल रहा था. इसी बीच पति महिला को धमकी देने के लिए उसके पीहर पहुंच गया. वहां पर पति ने पत्नी को दहलीज पर खड़े होकर तीन बार तलाक कहा.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी पति की तलाश शुरू :तीन तलाक बोलने के बाद पति महिला के मायके से चला गया. ये भी कह गया कि अब अपने बीच कोई संबंध नहीं हैं. परेशान होकर महिला ने खजराना थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़ित महिला के पति की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर में ऐसे तीन तलाक के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. तीन तलाक के खिलाफ कड़ा कानून बनने के बाद भी केस बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details