इंदौर।मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजकुमार नगर का है. यहां रहने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले उसके पति जेल जाने के बाद पति का दोस्त सईद उसके घर पहुंचा और आश्वासन दिया कि उसके खाना और जरूरत का पूरा वह ख्याल रखेगा. तुम्हारे पति की जमानत भी करा दूंगा. कुछ दिन बाद महिला से दोस्ती कर उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और महिला को धमकाने लगा.
Indore crime News पति के जेल जाने के बाद महिला से दोस्ती, झांसा देकर करता रहा रेप, आरोपी की दोस्तों ने भी की मदद - झांसा देकर करता रहा रेप
एक महिला के साथ पति के दोस्त ने लगातार रेप (Husband friend rape woman) किया. पति एक मामले में जेल में था. इस दौरान पति के दोस्त ने ये घिनौनी हरकत की. आरोपी के दो दोस्तों ने भी भी इस गलत काम में उसका साथ दिया. पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
![Indore crime News पति के जेल जाने के बाद महिला से दोस्ती, झांसा देकर करता रहा रेप, आरोपी की दोस्तों ने भी की मदद Husband friend rape woman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17168839-1020-17168839-1670678028787.jpg)
Ujjain Rape Case इलाज के बहाने जंगल में बहु से दुष्कर्म, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
पति के जेल से छूटने के बाद भी रेप :पीड़ित महिला के पति के जेल से छूटने के बाद एक दिन सईद अपने अन्य दोस्त समीर और सत्तार के साथ महिला के घर पहुंचा. घर में महिला का पति मौजूद नहीं था. आरोपी ने डरा धमका कर एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके दोस्त समीर और सत्तार को घर के बाहर खड़े कर निगरानी रखने को कहा. पीड़िता ने कुछ दिन बाद अपने पति को यह पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ पुलिस के पास पहुंची और आरोपी सईद और उसके दोस्तों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया.देवेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच जारी है.