इंदौर।शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक युवक ने खुद को एसडीएम बताकर फरियादी से 4 चार लाख रुपये ऐंठ लिए. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को एक फरियादी ने शिकायत की थी कि मुकेश राजपूत नामक एक युवक उनके ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो पर आया और खुद को एसडीएम बताकर भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये ले लिए.
एमपीपीएससी में हुआ फेल :इसके बाद संबंधित युवक ने किसी तरह की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी. ना ही भाई को नौकरी लगवाई. इसके बाद पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की. पुलिस के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी इस तरह के कई प्रकरण दर्ज हैं. उसके बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उसने एमपीपीएससी की एग्जाम दी थी. वह एसडीएम बनने का सपना देखने लगा. लेकिन एग्जाम में वह फेल हो गया. इसी सपने को साकार करने के लिए उसने फर्जी एसडीएम बनकर इस तरह से धोखाधड़ी करने की शुरुआत की. इस तरह से उसने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है.