मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore भूमाफिया के सामने अफसर दहशत में, Congress ने कसा शिवराज सरकार पर तंज - Congress ने कसा शिवराज सरकार पर तंज

इंदौर में भूमाफिया के सामने प्रशासन के अफसर दहशत में हैं. हाल ही में जमानत पर छूटे भूमाफिया ने एडीएम को खुली चुनौती दी तो प्रशासनिक अफसर डर गए. एडीएम ने वकील के माध्यम से कोर्ट में गुहार लगाई है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है.

Indore Administrative officer in panic land mafia
माफिया के सामने प्रशासनिक अफसर दहशत में

By

Published : Feb 4, 2023, 2:09 PM IST

इंदौर।शहर में भू-माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि जमानत पर छूटने के बाद भी वह प्रशासन के अधिकारियों को चुनौती देने से नहीं चूक रहे हैं. आलम यह है कि भूमाफिया के जमीन घोटालों की जांच कर रहे अधिकारी अब कोर्ट में दुहाई दे रहे हैं कि भूमाफिया उन्हें प्रताड़ित करने के साथ कपड़े तक उतरवा देने तक की धमकी दे रहे हैं. इधर, इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामले पर ध्यान देने की नसीहत दी है.

माफिया को जांच की परवाह नहीं :दरअसल, यह मामला इंदौर के भूमाफिया चंपू अजमेरा, हैप्पी धवन, चिराग शाह, सोनाली अजमेरा और नीलेश अजमेरा की अवैध कॉलोनी फिनिक्स टाउनशिप की जांच से जुड़ा है. इसकी सुनवाई इंदौर हाई कोर्ट में चल रही है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़ित प्लाट धारकों को राहत देने की शर्त पर उक्त आरोपी जमानत पर रिहा किए गए हैं. इधर, इस मामले में संबंधित भूमफिया की कॉलोनियों की जांच से जुड़ी जांच कमेटी के प्रमुख एडीएम अभय बेडेकर हैं. पीड़ित प्लाट धारकों को नियमानुसार प्लाट आवंटित करने एवं प्रकरण में कार्रवाई के लिए एडीएम की ओर से कॉलोनाइजर को कई बार नोटिस दिए गए लेकिन आरोपी जमानत पर छूटने के बाद जांच कमेटी की उपेक्षा करते नजर आ रहे हैं.

एडीएम पहुंचे कोर्ट :पीड़ित पक्ष की वकील किरण पाल का कहना है कि फिनिक्स कॉलोनी के भूमफिया प्रशासन के साथ कोर्ट के निर्देशों की उपेक्षा कर रहे हैं. इनके कारण फिनिक्स कॉलोनी संबंधी प्रकरण विचाराधीन हैं, जिसमें 200 से ज्यादा पीड़ित 2013 से न्याय मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. यही वजह है कि अब एडीएम अभय बेलेकर को कोर्ट के समक्ष उक्त आरोपियों के कारनामे सार्वजनिक करने पड़ रहे हैं. इस मामले की सुनवाई के दौरान एडीएम ने कोर्ट में यह भी बताया कि आरोपियों को नोटिस देने पर वे अलग-अलग तरीके से धमका रहे हैं और कपड़े उतरवा देने के साथ नौकरी तक से हाथ धोने की धमकी दे रहे हैं.

निजी भूमि पर माफिया का कब्जा, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई ना होने पर आत्महत्या की दी चेतावनी

जमानत याचिका निरस्त कराने की कोशिश :ऐसी स्थिति में प्रशासन की ओर से इनकी जमानत याचिका निरस्त करने का आवेदन देने का भी प्रयास किया जा रहा है. भूमाफिया पर कार्रवाई के मामले में इंदौर प्रशासन की उपस्थिति जब सार्वजनिक हुई तो आज कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा है कि आप तो दहाड़ते हैं कि माफिया को कुचल देंगे. शहर छोड़कर चले जाएं अपराधी ? फिर यह क्या हो रहा है ? कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सीएम शिवराज अपराधियों को कोरी धमकी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details