इंदौर।शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर के कुख्यात बदमाश और भूमाफिया साजिद चंदन वाला के कई निर्माणों को धराशायी कर दिया है.
भूमाफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, साजिद चंदनवाला के ठिकाने जमींदोज - चंदन रेस्टोरेंट
इंदौर में लगातार प्रशासन का डंडा गुंडों और भूमाफियाओं पर चल रहा है. अब नगर निगम ने कार्रवाई करते हुई शहर के भूमाफिया साजिद चंदनवाला के कई निर्माणों को जमींदोज कर दिया है.
प्रशासन ने शहर के चंदन रेस्टॉरेंट सहित 4 ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए उसे जमींदोज कर दिया. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले श्रीनगर काकड़ स्थित चंदन रेस्टॉरेंट पर अपनी कार्रवाई शुरू की. यहां पर करीब 5 हजार स्क्वॉयर फीट के निर्माण को जमींदोज किया गया. इसके अलावा सेंट्रल कोतवाली इलाके में भी बने निर्माणों पर भी कार्रवाई की गई.
बता दें कि साजिद चंदनवाला पर शहर के अलग-अलग थानों में 44 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कुछ दिन पहले ही साजिद के भाई शकील को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकाला था. फिलहाल साजिद चंदन वाला फरार चल रहा है और उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है.