इंदौर। जीतू सोनी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. मामले में इंदौर एसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया को हटाकर उनकी जगह विनोद दीक्षित को पलासिया थाने का चार्ज दे दिया. वहीं सरकार ने इंदौर के अतिरक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर को पीएचक्यू भेज दिया है, उनकी जगह 1989 बैच के आईपीएस अफसर मिलिन्द कानस्कर को इंदौर जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
जीतू सोनी मामले में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी सहित एडीजी पर गिरी गाज - etv bharat
सरकार ने इंदौर एडीजी को पीएचक्यू भेज दिया गया है, उनके स्थान पर मिलिन्द कानस्कर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं इंदौर एएसपी थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया को हटाकर उनकी जगह विनोद दीक्षित को पलासिया थाने का चार्ज दे दिया.
जीतू सोनी मामले में थाना प्रभारी सहित एडीजी पर गिरी गाज
बताया जा रहा है कि कई मामलों में फरार आरोपी जीतू सोनी पर कार्रवाई के दौरान एडीजी नदारद रहे थे, उन्होंने मामले की जांच करने से भी मना कर दिया था. जिसके चलते एडीजी को पीएचक्यू भेज दिया गया है.
Last Updated : Dec 8, 2019, 3:12 PM IST