मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवेक तन्खा का दावा, कर्नाटक में कांग्रेस को 120 से ज्यादा मिलेंगी सीटें

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. साथ ही उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

Full tax will be imposed on film in MP
मप्र में टैक्स ट्री नहीं द केरल स्टोरी

By

Published : May 11, 2023, 6:53 AM IST

Updated : May 11, 2023, 8:50 AM IST

राज्य सभा सांसद विवेक तंखा

इंदौर। बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि "कर्नाटक में कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है. शुरुआती रुझान से ऐसा लगता है कि कांग्रेस वहां बहुमत में आ रही है, लेकिन फिर भी कुछ भी कहना जल्दबाजी है.'' उन्होंने बताया ''12 मई को जबलपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंच रही हैं, इसलिए यहीं से मध्य प्रदेश का चुनावी शंखनाद होगा.'' उन्होंने मणिपुर के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ''वहां बहुमत वाली सरकार अल्पमत के लोगों का विरोध कर रही है. दो गुटों के बीच विवाद हो रहा है, उसमें से जिनकी मेजॉरिटी ज्यादा है वह बीजेपी सीएम गुट के हैं और वहां यह हिंसा नहीं होनी चाहिए.''

द केरल स्टोरी पर शिवराज सरकार का यू-टर्न

द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने पर उठाए थे सवाल:चर्चित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने के फैसले को आखिरकार मध्य प्रदेश सरकार ने वापस ले लिया है. दरअसल फिल्म में आपत्तिजनक सीन, फिल्म के ए रेटेड होने और हिंसा दर्शाए जाने के कारण राज्य सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के इस फैसले पर प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्य सभा सांसद विवेक तंखा ने आपत्ति लेते हुए राज्य सरकार के निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की थी एवं फिल्म को देखकर ही टैक्स फ्री करने की मांग की थी. लिहाजा सरकार को फिल्म को देखकर आखिरकार मध्यप्रदेश में द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय वापस लेना पड़ा. बुधवार को इस आशय के आदेश भी संबंधित विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

फिल्म ने अब तक 56.86 करोड़ कमाए: गौरतलब है 'द केरल स्टोरी' फिल्म देशभर में बंपर कमाई कर रही है. पांचवे दिन ही भारत में इस फिल्म को 56.86 करोड़ की आय हुई है. वही, छठवें दिन इसके 12 करोड़ होने का अनुमान है. हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कई जगह यह फिल्म प्रतिबंधित भी की जा रही है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को लेकर एक अपील पर सुनवाई लंबित है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में फिल्म की पब्लिसिटी होने के कारण दर्शक इसे जमकर देख रहे हैं.

Last Updated : May 11, 2023, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details