इंदौर।जिले के एक होटल में बिना परमिशन लिए होली पार्टी का आयोजन किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. विजय नगर पुलिस ने होटल संचालक और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की है. बता दें कि होटल में आयोजित हुई होली पार्टी का वीडियो वायरल हो गया था. जब ये वीडियो विजय नगर थाना प्रभारी के पास पहुंचा तो उन्होंने संबंधित होटल के संचालक और प्रबंधक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.
होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के संचालक द्वारा होली पर्व को देखते हुए एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें कई युवक-युवतियों को साफ तौर पर डीजे की थाप पर थिरकते हुए देखा गया है. बिना अनुमति इकट्ठा की गई भीड़ के इस मामले में अब विजय नगर पुलिस ने होटल संचालक अर्जुन सांवरिया के खिलाफ 188 की कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने होटल के संचालक पर होली उत्सव में अधिक भीड़ इकट्ठा करने पर वैधानिक कार्रवाई को अंजाम दिया है.