इंदौर।शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में गत शनिवार को पब में एंट्री को लेकर हुए विवाद मे पीयूष और राहुल को पैर में गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. लेकिन आरोपी नहीं मिल रहे. अब डीसीपी संपत उपाध्याय द्वारा आरोपियों पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
आरोपियों की संपत्ति पर पुलिस की नजर :इसी के साथ आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा नीलामी और कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की संपत्ति में अवैध निर्माण की जानकारी भी पुलिस द्वारा निकाली जा रही है. इस मामले में रिटायर्ड डीएसपी सुनील सिंह यादव का भी नाम सामने आया है.