मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore पब गोलीकांड के आरोपियों को दबोचने के लिए छापे, पुलिस नाकाम, 5 हजार का इनाम घोषित - 5 हजार का इनाम घोषित

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पब में एंट्री को लेकर गोलीकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. आरोपी अभी भी फरार हैं. अब पुलिस ने 5000 का इनाम घोषित किया है. कई जगहों पर छापे मारने के बाद भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं. Indore Pub golikand, indore pub shooting, Indore Pub historysheeter, Indore pub owner, Police reward 5 thousand

indore pub shooting
Indore पब गोलीकांड 5 हजार का इनाम घोषित

By

Published : Sep 21, 2022, 4:29 PM IST

इंदौर।शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में गत शनिवार को पब में एंट्री को लेकर हुए विवाद मे पीयूष और राहुल को पैर में गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. लेकिन आरोपी नहीं मिल रहे. अब डीसीपी संपत उपाध्याय द्वारा आरोपियों पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

पब गोलीकांड के आरोपियों 5 हजार का इनाम घोषित

आरोपियों की संपत्ति पर पुलिस की नजर :इसी के साथ आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा नीलामी और कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की संपत्ति में अवैध निर्माण की जानकारी भी पुलिस द्वारा निकाली जा रही है. इस मामले में रिटायर्ड डीएसपी सुनील सिंह यादव का भी नाम सामने आया है.

Indore Pub GoliKand: नाइट कल्चर शुरू होने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग, पब में एंट्री को लेकर चली गोलियां

रिटायर्ड डीएसपी शक के घेरे में :रिटायर्ड डीएसपी के घर से पुलिस ने आरोपियों की क्रेटा कार जब्त की है. पुलिस रिटायर्ड डीएसपी से आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है. इस मामले में डीसीपी संपत उपाध्याय का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे. Indore Pub golikand, indore pub shooting, Indore Pub historysheeter, Indore pub owner, operator, Police reward of 5 thousand

ABOUT THE AUTHOR

...view details