इंदौर।एमबीए चाय वाले के नाम से कई लोगों को फ्रेंचाइजी दी गई है. फ्रेंचाइजी लेने वालों ने आउटलेट खोलने के लिए एमबीए चाय के फाउंडर प्रफुल्ल बिलोरे और अन्य लोगों से संपर्क किया. आउटलेट को खोलने के लिए प्रफुल्ल बिलोरे से संबंधित कुछ लोगों ने फ्रेंचाइजी लेने के लिए तकरीबन 13 लाख रुपए कंपनी के अकाउंट में जमा कराए. इसके बाद जिस जगह पर एमबीए चाय वाले का आउटलेट खोला गया, उस जगह पर विभिन्न तरह का इंटीरियर व अन्य तरह से खर्च कर तकरीबन 27 लाख रुपए का इंवेस्टमेंट कंपनी के नाम करवाया लिया गया.
30 लाख से ज्यादा निवेश कराया :एमबीए चाय वाले का आउटलेट संचालित करने वाले आशीष तिवारी का कहना है कि इस तरह से अन्य खर्चों को जोड़कर उन्होंने 32 लाख का इंवेस्टमेंट किया है. वहीं कंपनी ने हर महीने लाखों रुपए कमाने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन हर महीने 2 से 6 लाख रुपए का घाटा आउटलेट संचालित करने में हो रहा था. जिसके कारण संबंधित व्यक्तियों ने आउटलेट बंद कर दिए और जब कंपनी के संबंधित लोगों को जानकारी दी तो वह किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.