इंदौर। देवी अहिल्या बाई के 224वीं जयंती के मौके पर चल समारोह का आयोजन किया गया. इस चल समारोह में इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के साथ शहर का कुख्यात नामजत आरोपी युवराज उस्ताद नजर आया. युवराज पूरी यात्रा के दौरान सांसद के साथ रहा. जबकि मार्ग पर कई थानों का पुलिस बल भी तैनात था. बावजूद इसके युवराज उस्ताद बेखौफ होकर यात्रा में शामिल हुआ.
बीजेपी सांसद के साथ दिखा इंदौर शहर का नामजद आरोपी युवराज उस्ताद, गंभीर मामलें है दर्ज - बीजेपी सांसद शंकर लालवानी
इंदौर में एक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के साथ शहर का कुख्यात नामजद आरोपी युवराज उस्ताद नजर आया. युवराज उस्ताद पर हत्या का प्रयास और जमीन पर कब्जा करने जैसे कई प्रकरण दर्ज है.
![बीजेपी सांसद के साथ दिखा इंदौर शहर का नामजद आरोपी युवराज उस्ताद, गंभीर मामलें है दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4283474-thumbnail-3x2-indore.jpg)
युवराज उस्ताद पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या का प्रयास, जमीन पर कब्जे करने जैसे कई प्रकरण दर्ज है. वहीं महू जेल में कैदी जीतू ठाकुर की हत्या का आरोप भी युवराज उस्ताद पर है. इस केस में भी वह आरोपी है. लेकिन इतने मामले दर्ज होने के बाद भी युवराज उस्ताद सांसद शंकर लालवानी के साथ यात्रा में शामिल हुआ.
थाना प्रभारी राहुल शर्मा का कहना है कि युवराज उस्ताद क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है और उस पर थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है. उनका कहना है कि पिछले दिनों भी ही युवराज उस्ताद पर ब्रांड ओवर की कर्रवाई की गई थी.