इंदौर।सोशल मीडिया पर संत कमल किशोर नागर के नाम पर फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर बेहूदा फोटो और वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट कर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले आरोपी दीपक को शहर की गांधीनगर थाना पुलिस ने दबोच लिया है. कुछ लोगों ने 4 दिन पहले इस मामले की शिकायत की थी. डीसीपी ने फेसबुक पर आरोपी द्वारा कई अकाउंट बनाने का खुलासा भी किया है. गांधीनगर पुलिस को फरियादी सुनील चौहान ने लिखित आवेदन दिया था.
आगर जिले के सुसनेर में मिला आरोपी :शिकायती आवेदन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुरु के फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री परोसे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने फेसबुक प्रोफाइल आईडी को सर्च किया गया तो उस आईडी पर लगातार अश्लील फोटो मिले. पुलिस ने आईटी एक्ट का प्रकरण शिकायत पर दर्ज किया. डीसीपी और उनकी पूरी टीम ने मामले में जब पड़ताल की तो आरोपी सुसनेर जिला आगर निवासी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी दीपक व्यास को लेकर डीसीपी और भी कई खुलासे किए.