मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर संत को बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में संत कमल किशोर नागर की फर्जी प्रोफाइल बनाकर अश्लील कंटेंट पोस्ट करने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को आगर जिले से पकड़ा है. वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीयूअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह की हरकत करता था.

Indore Crime News
फर्जी आईडी बनाकर संत को बदनाम करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2023, 7:00 PM IST

फर्जी आईडी बनाकर संत को बदनाम करने वाले आरोपी गिरफ्तार

इंदौर।सोशल मीडिया पर संत कमल किशोर नागर के नाम पर फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर बेहूदा फोटो और वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट कर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले आरोपी दीपक को शहर की गांधीनगर थाना पुलिस ने दबोच लिया है. कुछ लोगों ने 4 दिन पहले इस मामले की शिकायत की थी. डीसीपी ने फेसबुक पर आरोपी द्वारा कई अकाउंट बनाने का खुलासा भी किया है. गांधीनगर पुलिस को फरियादी सुनील चौहान ने लिखित आवेदन दिया था.

आगर जिले के सुसनेर में मिला आरोपी :शिकायती आवेदन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुरु के फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री परोसे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने फेसबुक प्रोफाइल आईडी को सर्च किया गया तो उस आईडी पर लगातार अश्लील फोटो मिले. पुलिस ने आईटी एक्ट का प्रकरण शिकायत पर दर्ज किया. डीसीपी और उनकी पूरी टीम ने मामले में जब पड़ताल की तो आरोपी सुसनेर जिला आगर निवासी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी दीपक व्यास को लेकर डीसीपी और भी कई खुलासे किए.

ये खबरें भी पढ़ें...

40 से अधिक फर्जी आईडी :डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने 40 से अधिक फर्जी आईडी फेसबुक पर बना रखी है, जिसमें ज्यादातर लड़कियों की आईडी हैं. आरोपी के इस कृत्य को लेकर डीसीपी ने यह भी कहा कि यूजर्स और फॉलोअर्स बढ़ाने का एक तरीका आरोपी ने अपनाया. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और कानूनी धाराओं के तहत उस पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को शक है कि ये आरोपी लड़कियों की प्रोफाइल का उपयोग कर ब्लैकमेल भी करता होगा. इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details