इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर बंदूक से गोली चलाई. लेकिन गोली युवती के पास मौजूद एक युवक को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. ये घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में जीआरपी थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई थी. बता दें कि इस मामले को जीआरपी को छोटी ग्वालटोली पुलिस ने केस ट्रांसफर कर दिया था. लेकिन पिछले दिनों जीआरपी ने इस मामले को छोटी ग्वालटोली पुलिस को सौंप दिया.
जीआरपी थाने के पास की घटना :संस्कार वर्मा को गोली मारकर हत्या करने वाले राहुल को पुलिस ने काफी जद्दोजहद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राहुल ने पिछले दिनों छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में युवती मोनिका पर गोली चलाई थी. जिस समय राहुल मोनिका से विवाद करने के लिए जीआरपी थाने के नजदीक रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था, उस दौरान मोनिका एक अन्य युवक संस्कार वर्मा से बातचीत कर रही थी. इसी दौरान राहुल वहां पर पहुंचा और मोनिका से पूर्व की बातों को लेकर विवाद करने लगा. इसके बाद राहुल ने अपने पास मौजूद पिस्टल से मोनिका पर पिस्टल से गोली चला दी. इसी दौरान संस्कार वर्मा बीच में आ गया और गोली उसे लग गई.