मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए ट्रैक से पहली बार गुजरी ट्रेन, चपेट में आने से 2 लड़कियों की मौत..! रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश - ट्रेन ट्रायल रन हादसा

Indore Train Accident: इंदौर में ट्रायल रन के लिए निकली ट्रेन की चपेट में आने से 2 लड़कियों की मौत हो गई, फिलहाल रेलमंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Indore Train Accident
इंदौर ट्रेन हादसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 3:13 PM IST

इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक ट्रेन हादसे में दो लड़कियों की रेलवे ट्रैक पर मौत हो गई. दरअसल ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने के कारण दोनों लड़कियों की मौत हुई है, फिलहाल लसुड़िया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. हादसे पर बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने शोक जताते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जानकारी दी है, जिसके बाद रेल मंत्री ने रतलाम मंडल के डीआरएम को जांच के आदेश दिए हैं.

ट्रायल रन के दौरान दो लड़कियों के ट्रेन की चपेट में आने से मौत

कोचिंग से लौटते वक्त हुआ हादसा:घटना इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की है, जहां सैटेलाइट जंक्शन कॉलोनी में रहने वाली तीन लड़कियां (बबली, राधिका और साधना) कोचिंग क्लास में पढ़ाई कर वापस अपने घर की ओर लौट रही थीं. तभी रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के समय लड़कियों ने ट्रेन नहीं देखी, क्योंकि नई पटरियां बिछीं हैं इसलिए उन्हें अंदाजा नहीं था कि ट्रेन आ जाएगी. जब उन्होंने ट्रैक कॉस किया तो साधना तो निकल गई लेकिन अन्य दो लड़कियां (बबली, राधिका) हादसे का शिकार हो गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

लड़कियों को पता था प्रतिबंधित है ट्रैक से गुजरना:प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है नए रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन का आना-जाना नहीं था, लेकिन गुरुवार को जब ट्रैक पर ट्रायल रन होना था तो यहां से लोगों का निकलना प्रतिबंधित किया गया था. साधना ने ये बात मानी कि "हमें पता था कि ट्रैक से निकलना आज के लिए मना है, लेकिन हमें लगा जब तक ट्रेन आएगी हम निकल जाएंगे. मैं तो निकल गई लेकिन मेरी दोनों सहेलियों ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई."

Must Read..

जांच में जुटी पुलिस:फिलहाल लसुड़िया पुलिस ने दोनों लड़कियों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मामले पर लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक "ट्रेन हादसे में दो लड़कियों की मौत हुई है, फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 29, 2023, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details