इंदौर। शहर में एक्सीडेंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में राउ थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया (Truck collided with bike in Indore). एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. हादस में महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
हादसे में 2 की मौत: पूरा मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है. राउ गोल चौराहे के पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अखिलेश शर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पीथमपुर से कुछ काम निपटा कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. जब वह राउ गोल चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 5 साल के बेटे और उनकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं अखिलेश और उनका 12 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.