इंदौर।स्कूल से छुट्टी लेकर तीन दोस्त पिकनिक मनाने तालाब में नहाने के लिए गए थे. इस दौरान 2 छात्र गहरे तालाब में उतर गए और उनकी डूबने से मौत हो गई. फिलहाल तेजाजी नगर पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
पिकनिक मनाने गए तीन छात्र में से दो डूबे:घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मौजूद असरावद खुर्द गांव में एक तालाब है. वहीं पर तीन छात्र कुणाल, ऋतुराज और साहिल पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. कुणाल और ऋतुराज तालाब में गहराई में जाकर नहाने लगे. इस दौरान दोनों डूबने लगे तो साहिल ने दोनों को डूबता देखा और पास में ही काम कर रहे कुछ मजदूरों को घटना की जानकारी दी. मजदूर तुरंत तालाब में उतरे और दोनों छात्रों को तलाशने लगे.