मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Road Accident: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, 3 की मौत - indore road accident

एमपी के इंदौर जिले में सड़क हादसे में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Indore Road Accident
इंदौर में सड़क हादसा

By

Published : Feb 10, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 3:51 PM IST

इंदौर में सड़क हादसा

इंदौर/शहडोल।इंदौर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक डंपर चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बाइस सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्ची इस पूरे घटनाक्रम में घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी भी मौत हो गई है. खजराना पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. ऐसा ही एक्सीडेंट का मामला शहडोल जिले से भी सामने आया है, जहां यात्री बस पेड़ से जा टकराई.

Seoni Road Accident: सिवनी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 की मौत, 1 घायल

इंदौर में बाइक को डंपर ने टक्कर मारी:पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. खजराना थाना क्षेत्र पर बाईपास पर एक बाइक सवार दंपति को डंपर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार पत्नी और एक बच्ची के साथ कनाडिया बाईपास की ओर से जा रहे थे, घटना में बाइक सवार दंपति की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल बच्ची को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है. मामले की काफी बारीकी से तफ्तीश की जा रही है. इंदौर के बाईपास पर तो इस तरह के भीषण एक्सीडेंट पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं.

Shivpuri Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत

शहडोल में भी बस हादसा: इसी तरह शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार बस शहडोल की ओर से आ रही थी, तभी वह पेड़ से जा टकराई. हादसे में बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये. कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. जिनमें से कुछ घायल यात्रियों को आनन-फानन में प्राथमिक इलाज के लिए जयसिंह नगर ले जाया गया तो वही जो गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें तुरंत ही मेडिकल कॉलेज लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद से ही बस में जो यात्री बैठे थे, जब इसकी सूचना उनके परिजनों को मिली तो वह भी अपने परिजनों को फोन लगा कर पता करने लग गए कि कहीं उनके परिजन तो दुर्घटना के शिकार नहीं हो गए हैं. हालांकि जिस तरह से बस पेड़ से टकराई है और उसके सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, उससे यही लग रहा है कि बड़ी घटना होते होते बची है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details