मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Accident News: नशे में धुत कार चालक ने दंपति की गाड़ी को मारी टक्कर, मामला दर्ज - नशेड़ी युवकों ने दंपति के वाहन को मारी टक्कर

इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में अलसुबह नशे में धुत युवकों ने अपनी कार से दंपति की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों कार में सवार लोग घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने इस मामले में नशेड़ी चालक पर मामला दर्ज किया है.

Indore Accident News
नशे में धुत युवकों ने अपनी कार से दंपति की गाड़ी को मारी टक्कर

By

Published : May 9, 2023, 7:58 PM IST

नशे में धुत युवकों ने अपनी कार से दंपति की गाड़ी को मारी टक्कर

इंदौर। शहर में एक्सीडेंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में अलसुबह एक एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में नशे में धुत गाड़ी चालक युवकों ने एक दंपति की गाड़ी में टक्कर मार दी. इस मामले में पुलिस ने युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.

नशे में धुत युवकों ने मारी टक्करःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में देर रात 2 छात्र नशा करके निकले और रात भर नशे में कार चलाते रहे. युवक नशे में इतने मदहोश थे कि वह सामने से आ रही दंपति की गाड़ी में घुस गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं, हादसे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों में सवार घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

इंदौर से जुड़ी खबरें...

पुलिस ने कार चालक पर किया मामला दर्जःइस मामले में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि "नशे में धुत 2 युवकों ने अपनी कार से एक कार टक्कर मार दी है. इस हादसे में दोनों कारों में सवार लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने नशे में धुत कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details