इंदौर।शहर के दो थाना क्षेत्र में छोटे बच्चे हादसे का शिकार हुए हैं, जहां एक बच्ची की गर्म पानी से झुलसने के कारण मौत हो गई तो वहीं एक बच्चा 6वीं मंजिल से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं.
गर्म पानी से झुलसने से मासूम बच्ची की मौत:पहला मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां लसुड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक "ब्रिटिश पार्क कॉलोनी में रहने वाली 3 साल की देविका गर्म पानी से झुलसने के कारण उपचार के दौरान इंदौर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई है." बताया जा रहा है कि 3 साल की देविका घर में ही गर्म पानी से झुलस गई थी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह रोज की तरह लोडिंग वाहन लेकर गए हुए थे, पत्नी पूजा बाहर कपड़े धो रही थी. उसने नहाने के लिए घर के अंदर पानी की बाल्टी रखी थी तो वहीं कुछ दूरी पर बेटी का देविका सो रही थी, लेकिन वह अचानक उठी और गर्म पानी से झुलस गई और इसी दौरान हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.