मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के दो बच्चे हुए हादसे का शिकार: 6वीं मंजिल से नीचे गिरा दिव्ज, देविका की गर्म पानी से झुलसने से मौत - इंदौर के दो बच्चे हुए हादसे का शिकार

Indore Accident News: इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में दो बच्चे हादसे का शिकार हुए, जिसमें एक बच्चा छठवीं मंजिल से नीचे गिरा तो दूसरी बच्ची की गर्म पानी से झुलसने से मौत हो गई.

indore accident news
इंदौर के दो बच्चे हुए हादसे का शिकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 11:02 AM IST

इंदौर।शहर के दो थाना क्षेत्र में छोटे बच्चे हादसे का शिकार हुए हैं, जहां एक बच्ची की गर्म पानी से झुलसने के कारण मौत हो गई तो वहीं एक बच्चा 6वीं मंजिल से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं.

गर्म पानी से झुलसने से मासूम बच्ची की मौत:पहला मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां लसुड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक "ब्रिटिश पार्क कॉलोनी में रहने वाली 3 साल की देविका गर्म पानी से झुलसने के कारण उपचार के दौरान इंदौर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई है." बताया जा रहा है कि 3 साल की देविका घर में ही गर्म पानी से झुलस गई थी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह रोज की तरह लोडिंग वाहन लेकर गए हुए थे, पत्नी पूजा बाहर कपड़े धो रही थी. उसने नहाने के लिए घर के अंदर पानी की बाल्टी रखी थी तो वहीं कुछ दूरी पर बेटी का देविका सो रही थी, लेकिन वह अचानक उठी और गर्म पानी से झुलस गई और इसी दौरान हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Must Read:

खेलते समय 6वीं मंजिल से गिरा मासूम:दूसरी घटना इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र की है, जहां किशनगंज थाने पर पदस्थ गुलाब सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि घटना "आयुष्मान रेजिडेंस की है, जहां पर एक बिल्डिंग का कामकाज चल रहा था. इस दौरान वहां पर काम करने वाले अभिषेक का 2 साल का बेटा दिव्ज छठी मंजिल पर अपनी मां के साथ मौजूद था और वह खेल रहा था. इसी दौरान जब बच्चे की मां कपड़े सुखाने में व्यस्त हो गई तो दिव्ज खेलते-खेलते बिल्डिंग में मौजूद एक डक्ट में गिरा. डक्ट से छठी मंजिल से सीधे जमीन पर आ गया, गलीमत यही रही कि जिस डक्ट से वह नीचे गिरा उसे डक्ट में बड़ी मात्रा में कचरा मौजूद था, जिसके कारण बच्चे के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई हैं. फिलहाल मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. प्राकंभिक जांच में ये जानकारी भी सामने आई है कि बिल्डर व ठेकेदार ने बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान कई तरह की लापरवाही बरती गई थी और उसी के कारण छोटा बच्चा उसका शिकार हुआ है. फिलहाल इस मामले में आने वाले दिनों में संबंधित बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details