इंदौर।तेजाजी नगर इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले तीनों युवक बिहार के रहने वाले थे जो पीथमपुर में निजी कंपनी में काम करते थे. वह अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए इंदौर आए थे. तेजाजी नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर एसके पवार के अनुसार, घटना मोरोद फाटे के नजदीक हुई . पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां गंभीर हादसा हुआ है, तुरंत मौके पर एसआई एसके पवार पहुंचे.
Indore Accident News: ट्रक ने तीन युवकों को मारी टक्कर, तीनों की मौत, बिहार के रहने वाले थे युवक - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रविवार अलसुबह भीषण एक्सीडेंट में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वह अपने रिश्तेदार को इंदौर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस पीथमपुर जा रहे थे. इसी दौरान जब वह तेजाजी नगर बाईपास पर पहुंचे तो उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण तीनों की मौत हो गई. (Indore Accident News) (3 Youths Dies in Truck Collision)
मातम में बदली दिवाली की खुशियां:तीनों युवक बिहार के रहने वाले थे और पीथमपुर में निजी कंपनी में काम करते थे. पुलिस को एक युवक के पास से मोबाइल मिला, जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि दीपावली पर उनके एक रिश्तेदार बिहार जा रहे थे, तीनों युवक उन्हें छोड़ने के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन पर आए थे और एक बाइक से वापस पीथमपुर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया. हादसे की खबर से परिवार में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं. आज तीनों युवकों का इंदौर के हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद परिजन उनकी बॉडी बिहार लेकर जाएंगे.
(Indore Accident News) (3 Youths Dies in Truck Collision)