इंदौर: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में बच्चे की मौत की खबर है. पानी की टंकी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. परिजनों की लापरवाही के कारण यह पूरा घटनाक्रम हुआ है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्चा एक भंडारे में माता-पिता के साथ गया हुआ था. लौटते समय मां सामान खरीदने किराने की दुकान पर चली गई, तो वहीं पिता कुछ काम में व्यस्त हो गए और बच्चे को पानी की टंकी पर खेलने के लिए छोड़ दिया. इसी दौरान वह खेलते हुए टंकी में गिर गया. बच्चे का नाम लक्ष्य है.
Indore Accident: पानी की टंकी में डूबने से बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस
इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेलते-खेलते बच्चा घर में बनी पानी की टंकी में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजन और पड़ोसियों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां से एमवाय अस्पताल भेजा. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फूड पॉइजनिंग से जुड़ी खबरें...
- Gorakhpur News : शादी समारोह में मिठाई खाने से 60 से ज्यादा बीमार, मचा कोहराम
- खरगोन में शादी का खाना पड़ा महंगा, फूड पॉइजनिंग से 43 लोग बीमार
- Khandwa News: फूड पॉइजनिंग से गांव के करीब 100 लोग बीमार, सभी ने खाया था भंडारा
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस:जब काफी देर बाद मां और पिता को अपने बच्चे का ध्यान आया. उन्होंने टंकी पर उसे खेलता हुआ छोड़ा और जब वह टंकी पर नहीं नजर आया तो उसके बाद अंदर देखा तो बच्चा गिरा हुआ था. इसके बाद वहां पर मौजूद कुछ लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत टंकी में डूबने के कारण मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, टंकी में तकरीबन ढाई फीट पानी भी भरा हुआ था, तो वहीं बच्चे की उम्र 1 से डेढ़ साल के आसपास बताई जा रही है. घटना को देखते हुए परिजन किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.