मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: 19 अप्रैल के बाद कराई जाएंगी 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं - Indore mp

कोरोना संक्रमण को देखते हुए 9वी और 11वीं की परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया था और यह परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू की जानी थी. लेकिन इंदौर शहर में लगे लॉकडाउन के चलते यह परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू नहीं हो सकी है. अब यह परीक्षाएं 19 अप्रैल से आयोजित की जाएगी.

District Education Department
जिला शिक्षा विभाग

By

Published : Apr 15, 2021, 10:39 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने 19 अप्रैल तक इंदौर शहर में लॉकडाउन लगाया है. जिले में इस बढ़ते संक्रमण का प्रभाव अब छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं पर भी दिख रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा रही है.

  • 19 अप्रैल से आयोजित होंगी परीक्षाएं

राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 9वी और 11वीं की परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया था और यह परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू की जानी थी. लेकिन इंदौर शहर में लगे लॉकडाउन के चलते यह परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू नहीं हो सकी है अब यह परीक्षाएं 19 अप्रैल से आयोजित की जाएगी.

भोपाल: '10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला है जल्दबाजी'

  • छात्र-छात्राओं को एक बार में ही दी जाएगी उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र

इन परीक्षाओं को लेकर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी नरेंद्र जैन के कहा कि 12 अप्रैल से 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जानी थी लेकिन शहर में लगे लॉकडाउन के कारण यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल से आयोजित होने वाली परीक्षा में छात्रों को सभी उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र एक साथ ही दे दी जाएंगी.

  • परीक्षा की तैयारियां पूरी

जिला शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थी. स्कूलों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी उपलब्ध करा दी गई थी. साथ ही छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराते समय और जमा करते समय कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन करने की दिशा निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन परीक्षा आयोजित न हो पाने के कारण अब यह नियम आगामी 19 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं के लिए लागू किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details