मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News:मुस्लिम युवती के साथ जा रहे युवक पर हमला करने के 6 आरोपी गिरफ्तार - आरोपियों से पूछताछ जारी

इंदौर में मुस्लिम युवती के साथ घूमने वाले हिंदू युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि ये घटना गुरुवार रात की है.

attacking young man going with Muslim girl
मुस्लिम युवती के साथ जा रहे युवक पर हमला करने के 6 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2023, 12:39 PM IST

इंदौर।होटल से खाना लेकर निकले हिंदू युवक भावेश पर मुस्लिम युवकों ने चाकू से हमला किया था. ये घटना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में हुई. एमबीबीएस करने वाले भावेश अपनी दोस्त मुस्लिम युवती के साथ दोपहिया वाहन से घर जा रहे थे. इस दौरान मुस्लिम युवती ने सिर पर हिजाब बांधा हुआ था.रास्ते में मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवक और मुस्लिम युवती से देर रात घूमने का कारण पूछा. साथ ही मुस्लिम युवती को यह भी हिदायत दी कि अपने इस्लाम और शरिया कानून का ध्यान रखते हुए घर पर ही रहा करें.

बीचबचाव करने वाले को चाकू मारा :इसके साथ ही नसीहत दी कि गैर मुस्लिम युवकों के साथ इस तरह से रात में ना घूमा करो. मुस्लिम युवकों ने इस दौरान अपने अन्य साथियों को बुला लिया और भावेश की जमकर पिटाई कर दी. युवती ने भावेश को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन मुस्लिम युवक नहीं माने. वहां से गुजरने वाले दो युवकों ने जब भावेश की पिटाई होती देखी तो बीचबचाव करने पहुंचे. मुस्लिम युवकों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिसके कारण उन्हें भी गंभीर चोट आईं. वहीं 30 से 40 मुस्लिम युवक वहां पर एकत्रित हो गए और उन्होंने बीचबचाव करने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों से पूछताछ जारी :इस मामले की शिकायत तुकोगंज पुलिस में की गई. तुकोगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया तो वहीं दो आरोपियों को पकड़ लिया. अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. बता दें इस पूरे मामले में तुकोगंज पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम शोएब, मुजमिल , शेफ उर्फ दानिश छोटू उर्फ अरबाज, शावेज उर्फ लाला एवं अमित हैं. आरोपियों से पुलिस ने चाकू सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं.आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details