इंदौर। देश भर में स्वादिष्ट खानपान और तरह-तरह के मालवी व्यंजनों के लिए मशहूर इंदौर का 56 दुकान रिनोवेशन के बाद बीते 6 माह से बंद पड़ा है. लॉकडाउन ने इस मार्केट की हालत खराब कर दी है. आलम ये है कि, प्रशासन के आदेश पर इक्का-दुक्का दुकानों से ऑनलाइन डिलीवरी के अलावा मार्केट की तमाम दुकानें बंद पड़ी हैं. इस फूड जोन के दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसके चलते व्यापारी जिला प्रशासन से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.
महीनों से बंद पड़ा है प्रदेश का मशहूर फूड जोन, दुकानदारों को हो रहा भारी नुकसान - छप्पन दुकान 6 महीने से बंद
इंदौर के 56 दुकान के व्यापारियों ने प्रशासन से दुकानें खोलने की परमिशन देने की मांग की है. उनका कहना कि, बीते 6 महीने से फूड जोन बंद है, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
दरअसल लॉकडाउन खुलने के बाद शहर के तमाम मार्केट धीरे-धीरे खुल रहे हैं, लेकिन इंदौर की सर्राफा चौपाटी और 56 दुकान को सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर अब तक खोलने की अनुमति नहीं मिली है. गौरतलब है कि, लॉकडाउन के पहले नगर निगम ने इस बाजार का रिनोवेशन किया था. निर्माण कार्य होने के चलते 14 जनवरी से ही 56 दुकान पूरी तरह से बंद हैं. ऐसी स्थिति में इस फूड जोन समेत पूरे मार्केट को बीते 6 महीने में लगभग 6 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
अब हालात ये है कि, दुकानें नहीं खुलने और व्यवसाय चौपट होने की वजह यहां के व्यापारी बर्बादी की कगार पर आ चुके हैं. इधर जो व्यापारी रोज कमाने खाने वाले थे, वे भी अब बाजार खुलने के इंतजार में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे हैं. आज जब बाजारों को खोलने को लेकर समीक्षा बैठक हुई तो 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने भी जिला प्रशासन से बाजार को खोलने की गुहार लगाई है. हालांकि माना जा रहा है कि, जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से ये फूड जोन भी जल्द शुरू हो सकेगा. लेकिन जिला प्रशासन की मंशा सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर फिलहाल 56 दुकान और सर्राफा को बंद रखने की है.