मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News:अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग,गिरोह के 5 और सदस्य गिरफ्तार - वाहन चोर गिरोह को दबोचा

इंदौर क्राइम ब्रांच ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के 5 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उधर, इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है.

Indore Crime News
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

By

Published : May 24, 2023, 2:00 PM IST

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच ने बीते दिनों झारखंड के खदान मालिक व इंदौर के होटल संचालक को ब्लैकमेल करने के मामले में फर्जी डीएसपी व एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह से जुड़े पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी संगठित गिरोह बनाकर देशभर में ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था. अभी पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

होटल संचालक को धमकाया :पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच को इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक होटल संचालक द्वारा ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. आरोपियों द्वारा अश्लील वीडियो होटल संचालक का बना लिया गया था. इस वीडियो के माध्यम से फर्जी डीएसपी द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था. इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी डीएसपी अशोक तिवारी सहित एक अन्य को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों ने झारखंड के एक खदान कारोबारी को भी इसी तरह से ब्लैकमेल किया था.

  1. MP Bhind: 7 फेरों का झांसा देकर 7 महिलाओं का जीवन तबाह, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
  2. Indore Crime News: RTI कार्यकर्ता पर लगा ब्लैकमेलिंग का आरोप, स्कूल संचालक की शिकायत पर गिरफ्तार
  3. ग्वालियर में 12 साल के बच्चे का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, 31 लाख रुपये से ज्यादा वसूले

वाहन चोर गिरोह को दबोचा :इंदौर की भवरकुआं पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई. इसी आधार पर पुलिस को पता चला कि कुछ बदमाश इंस्टाग्राम के माध्यम से गाड़ियों को सस्ते दामों पर बेचने के लिए विज्ञापन पोस्ट करते थे. जब पुलिस ने मामले में तफ्तीश की तो एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें कुछ नाबालिग हैं. आरोपियों के पास से 7 गाड़ियां जब्त की हैं. सस्ते दामों पर महंगी गाड़ियों को बेचकर आरोपी अपनी गर्लफ्रेंडपर खर्च करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details