मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुर्बानी को तैयार मोइन भाई के 'शेखू-सुल्तान', एयर कंडीशन में पले, डाइट में शामिल है पिस्ता-बादाम - bakro ki baat

पंजाब के दो हट्टे कट्टे बकरे इंदौर में आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं. इनका पर्सनल कमरा है, खाते भी सिर्फ ड्राई फ्रूट्स हैं और डिमांड मार्केट में खूब है. दोनों का वजन 1 क्विंटल से अधिक है. कुर्बानी के ये बकरे इंदौर में खूब प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं.

Qurbani ke bakre
कुर्बानी का बकरे

By

Published : Jul 21, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 8:05 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ईद उल अजहा (EId Al Adha) के कुर्बानी के बकरों की खूब चर्चा है. इन्हें देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक का मजमा लगा. गुलजार कॉलोनी के इन हैवी वेट बकरों की कीमत सैकड़ों या हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं.

इंदौरी लखटकिया बकरे

Bakrid 2021: कुर्बानी से पहले बकरे चोरी, लग्जरी कार में बकरों को ले जाते CCTV में कैद आरोपी

दस महीनों की मेहनत है ये

इन बकरों के पोषक मोइन खान बताते हैं कि ये पंजाबी नस्ल के जीव उनके 10 महीनों की मेहनत का नतीजा हैं. काले रंग के बकरे का वजन 1 क्विंटल 80 किलो है तो वहीं चितकबरे बकरे का वजन 1 क्विंटल 45 किलो का है. काले बकरे के खरीदार बहुत आए उसके लिए लोग साढ़े 5 लाख तक देने को तैयार हुए तो दूसरे वाले की कीमत डेढ़ लाख तक लगाई गई.

शेखू और सुल्तान की डाइट भी नायाब
मोईन एक बकरे का नाम शेखू तो दूसरे का नाम सुल्तान रखा है. 10 माह से बकरों की देखभाल की. इन्हें इतना खिलाया पिलाया कि दोनों की हाइट भी 48 इंच है. इन्हें हर रोज खाने में काजू - बादाम, चने, पीपल की पत्तियों के साथ ही दूध और घी भी दिया जाता है. इतना ही दोनों बकरों के आराम गाह भी बनाया गया है और कमरे में कूलर, एसी व पंखे की व्यवस्था रहती है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details