इंदौर।उम्र कोई प्रतिभा की मोहताज नहीं है. इस मान्यता की मिसाल है इंदौर की दिविशा राठी. जिसने 2 साल 10 महीने की उम्र में सबसे तेज 3 मिनट 33 सेकंड में हनुमान चालीसा पाठ करने का रिकॉर्ड बनाया है. दिविशा राठी की इस उपलब्धि के कारण इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में उसका नाम दर्ज किया गया है. उसके मुंह से हनुमान चालीसा का पाठ सुनकर हर कोई आनंदित हो जाता है और तालिया बजाने से खुद को नहीं रोक पाता.
मासूम दिविशा को हनुमान चालीसा कंठस्थ:इंदौर के रेस कोर्स निवासी उद्योगपति जगदीशचंद्र राठी की पोती दिविशा राठी बहुत छोटी उम्र से ही प्रतिभा की धनी हैं. उसकी हनुमान भक्ति तब उजागर हुई जब घर मे रोज होने वाला हनुमान चालीसा का पाठ उसे धीरे-धीरे कंठस्थ हो गया. इसके बाद वह भी अपने दादा और परिजनों के बीच हनुमान चालीसा का पाठ करने लगी. हाल ही में दिविशा राठी ने मात्र 2 साल 10 महीने की उम्र में सबसे तेज 3 मिनट 33 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ करके यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है.