मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore दहेज प्रताड़ना में विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पति सहित 3 लोगों को सजा

By

Published : Feb 4, 2023, 7:53 PM IST

इंदौर में दहेज प्रताड़ना के मामले में कोर्ट ने महिला के पति, सास और ससुर को 10 साल की सजा सुनाई है. महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया था. मामला 11 साल पहले का है.

husband punished case of suicide of married woman
विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पति सहित 3 लोगों को सजा

इंदौर।शहर में दहेज संबंधित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में 11 साल पहले पीड़िता ने दहेज के चलते आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में कोर्ट ने 11 साल सुनवाई करने के बाद आरोपी पति एवं सास ससुर को 10 साल की सजा से दंडित किया है. दहेज के लिए नवविवाहिता को इतना सताया कि उसने आत्महत्या कर ली थी. बता दें नितिन जोशी की शादी 2006 में सपना से राउ में विधिविधान से हुई थी. शादी के बाद पति दहेज में एक लाख रुपए लाने के लिए उसे तंग करने लगा. पति का साथ सास कल्पना व ससुर महेश जोशी भी देते रहे. तीनों ने मिलकर उसे इतना सताया कि 30 जनवरी 2011 को सपना ने आत्महत्या कर ली.

कार लेकर हो गया गायब :इंदौर में लगातार दोस्ती करने के बाद धोखाधड़ी करने जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे ही ताजा मामले में एक दोस्त दोस्ती का फायदा उठाकर कीमती कार लेकर फरार हो गया. जिसके बाद अमानत में खयानत संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित बमोरी में रहने वाले व्यापारी ऋषिकेश द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि आदित्य से उसकी दोस्ती थी. दोस्ती का फायदा उठाकर वह उनसे कार मांगकर लेकर गया, लेकिन कार कई दिनों तक तकादा करने के बावजूद भी वापस नहीं लौटा रहा है. एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है

Khandwa Court News: कोर्ट ने आरोपी युवक को सुनाई 25 साल की सजा, नाबालिग से रेप का आरोप

फ्लोर मिल मालिक के खिलाफ केस दर्ज :खाद्य विभाग द्वारा बाणगंगा थाना क्षेत्र में संचालित हो रही फ्लोर मिल पर दबिश दी गई थी. जहां पर खाद्य विभाग को बड़ी मात्रा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन मिला था. जिसके बाद खाद्य विभाग द्वारा फ्लोर मिल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी योगेश झा द्वारा क्षेत्र में संचालित हो रही फ्लोर मिल के मालिक मनोज केडवानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details