इंदौर।शहर में दहेज संबंधित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में 11 साल पहले पीड़िता ने दहेज के चलते आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में कोर्ट ने 11 साल सुनवाई करने के बाद आरोपी पति एवं सास ससुर को 10 साल की सजा से दंडित किया है. दहेज के लिए नवविवाहिता को इतना सताया कि उसने आत्महत्या कर ली थी. बता दें नितिन जोशी की शादी 2006 में सपना से राउ में विधिविधान से हुई थी. शादी के बाद पति दहेज में एक लाख रुपए लाने के लिए उसे तंग करने लगा. पति का साथ सास कल्पना व ससुर महेश जोशी भी देते रहे. तीनों ने मिलकर उसे इतना सताया कि 30 जनवरी 2011 को सपना ने आत्महत्या कर ली.
कार लेकर हो गया गायब :इंदौर में लगातार दोस्ती करने के बाद धोखाधड़ी करने जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे ही ताजा मामले में एक दोस्त दोस्ती का फायदा उठाकर कीमती कार लेकर फरार हो गया. जिसके बाद अमानत में खयानत संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित बमोरी में रहने वाले व्यापारी ऋषिकेश द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि आदित्य से उसकी दोस्ती थी. दोस्ती का फायदा उठाकर वह उनसे कार मांगकर लेकर गया, लेकिन कार कई दिनों तक तकादा करने के बावजूद भी वापस नहीं लौटा रहा है. एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है