इंदौर। 15 अगस्त के दिन छुट्टी मनाने के लिए पिकनिक करने भैरव कुंड पहुंचे तीन युवक गहरे पानी में नहाते समय डूब गए. इस दौरान आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों को बचाया नहीं जा सका. मौके पर अंधेरा और रात होने के कारण आज बुधवार को यहां सर्चिंग अभियान चल रहा है. इस दौरान तीनों के डूबने का जो वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों ने बनाया अब वह वायरल हो रहा है. बता दें कि मंगलवार 15 अगस्त के दिन इंदौर के लगभग 14 युवक पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुण्ड गए थे.
देखते ही देखते पानी में समाए युवक: यह कुंड देवास के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है. जहां नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकनिक मना रहे युवक गहरे पानी में चले गए. जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य युवकों ने कोशिश भी की. लेकिन तीनों युवक देखते ही देखते पानी में समा गए. डूबने वाले तीनों युवकों के नाम यासीन अली निवासी चंदननगर, सुफियान निवासी खजराना और जफर वारसी निवासी ग्राम बांक इंदौर बताए जा रहे हैं. अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम फिलहाल उन्हें खोज नहीं पाई. उदयनगर टीआई अजय गुर्जर के मुताबिक ''रेस्क्यू टीम ने बुधवार अलसुबाह से एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया.''