इंदौर।बजरंग दल के कार्यकर्ता की पिटाई की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग छत्रीपुरा थाने पर पहुंचे. इन लोगों ने मारपीट की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने नाममात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर ली. मारपीट की ये घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रात तकरीबन 11 बजे गंगवाल बस स्टैंड की है. आरोप है कि यहां 2 मुस्लिम युवक इमरान ओर राशिद शराब के नशे में आये और रिक्शा चालक से जबरन वसूली के लिए मारपीट करने लगे. रिक्शा चालक बजरंग दल से जुड़ा है.
दोनों युवकों को पुलिस को सौंपा :जब घटना की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे मदद करने पहुंचे. आरोप है कि इसके बाद दोनों आरोपियों ने चाकू दिखाकर धमकाया. बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नु शर्मा का कहना है कि दोनों युवकों ने सर तन से जुदा करने की भी धमकी दी. इसके बाद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर छ्त्रीपुरा पुलिस हवाले किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. तन्नू शर्मा ने बताया कि गंगवाल बस स्टैंड पर गुंडों का आतंक हो गया है. ये लोग रात में शराब, ड्रग्स लेकर लोगो के साथ मारपीट करते हैं.