मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore तस्करों से 14 दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद, पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम भी जांच में जुटी

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 14 कछुओं की तस्करी (14 rare species of turtles recovered) करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपियों के पास से जो कछुए बरामद हुए हैं, वह काफी दुर्लभ प्रजाति के हैं. वन विभाग भी जांच करने में जुटा हुआ है.

14 rare species of turtles recovered
तस्करों से 14 दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद

By

Published : Nov 25, 2022, 11:37 AM IST

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में तस्कर कछुओं को लेकर विजय नगर क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने वन विभाग की टीम को भी सूचना दी. इंदौर क्राइम ब्रांच एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी धनंजय एवं वरुण को हिरासत में लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उनके पास मौजूद सामान एक बक्सानुमा था. उसकी जांच की तो उसमें 14 कछुए मिले. जोकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत रखते हैं.

Singrauli Tiger Skin Smugglers Arrested:बाघ की खाल बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

आरोपियों से पूछताछ जारी :वहीं जिन कछुआ को आरोपियों के पास से पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने बरामद किया है, वह ऑस्ट्रेलियन थे और काफी दुर्लभ प्रजाति के कछुए थे. इनका उपयोग तंत्र क्रिया में भी किया जाता है. इन कछुआ को आरोपियों के द्वारा मनचाहे दामों पर बाजार में बेचा जाता था. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. डीसीपी महेश चंद जैन के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क को खंगाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details