मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Fraud Case फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर इंश्योरेंस कंपनी से 11 लाख रुपए लिए, 2 डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार - इंश्योरेंस कंपनी से 11 लाख रुपए लिए

जीवित व्यक्ति को मृत बताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर 11 लाख रुपए इंश्योरेंस राशि लेने के ठगी (11 lakh rupees by fake death certificate) के मामले में पुलिस ने दो डॉक्टर सहित एक इंश्योरेंस एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा पद का दुरुपयोग कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आरोपियों की हिस्ट्री सर्च की जा रही है. साथ ही और कौन इस साजिश में हैं, इसका भी पता लगा रही है.

Indore Fraud Case
फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर इंश्योरेंस कंपनी से 11 लाख रुपए लिए

By

Published : Dec 20, 2022, 7:10 PM IST

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर इंश्योरेंस कंपनी से 11 लाख रुपए लिए

इंदौर।ठगी का चौंकाने वाला मामला मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है. फरियादी अमित सुखवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका किसी ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम कर 11 लाख रुपए निकाल लिए. अमित को जब यह बात पता चली तो तत्काल इंश्योरेंस कंपनी पहुंचा और पूरी जानकारी बताई. इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी और फरियादी अमित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 व अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.

Indore Fraud Case फर्जी डॉक्युमेंट बनाकर बहन की संपत्ति बेची, 3 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोचा :पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले डॉ.राकेश जैन और डॉ.अविनाश सहित बीमा एजेंट अंकित जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने जीवित व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर इंश्योरेंस कंपनी के पैसे का गबन किया है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में और किसकी भूमिका है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. रविंद्र गुर्जर, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details