मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: सदर बाजार में पत्थरबाजी के मामले में 10 गिरफ्तार, एक पर रासुका की कार्रवाई - 10 arrested

इंदौर के सदर बाजार में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक शख्स पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई भी की है.

10 arrested in case of stone pelting in Sadar Bazar
सदर बाजार में पत्थरबाजी के मामले में 10 गिरफ्तार,

By

Published : Apr 29, 2021, 10:11 PM IST

इंदौर। शहर के सदर बाजार इलाके में दो दिन पहले हुए विवाद के बाद हुई पत्थरबाजी की घटना के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इस मामले में पत्थरबाजी के लिए लोगों के उकसाने वाले युवक के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. वहीं अन्य लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.

सदर बाजार में पत्थरबाजी के मामले में 10 गिरफ्तार,

एक पर रासुका की कार्रवाई

सदर बाजार में दो दिन पहले मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस विवाद में दोनों पक्षों ने जमकर पत्थरबाजी की थी. इस दौरान नगर निगम और पुलिस के कुछ वाहनों में तोड़फोड़ का मामला भी सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है. आरोप है कि इसी शख्स ने लोगों को पत्थरबाजी के लिए उकसाया था.

बेवजह के विवादों में न पड़े लोग

इस मामले में हुई कार्रवाई के बारे में बताते हुए एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि पुलिस शहर की फिजा खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. आम जनता से भी अपील की जा रही है कि वो बेवजह के विवादों में न पड़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details